उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या को लेकर गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में लोग झंडा मैदान से आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए टावर चौक पहुंचकर हत्यारों का पुतला दहन किया। इस दौरान एबीवीपी व भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।कार्यकर्ताओं और परिषद के लोगों ने केंद्र और राजस्थान राज्य सरकार से एक सुर में कहा कि जिहादियों को जल्द से जल्द फ़ासी की सजा दी जाए। बताया गया कि कन्हैया लाल की हत्या कर हत्यारों द्वारा धमकी भरा वीडियो जारी कर संप्रभुता को चुनौती देने का काम किया गया। जिसको बजरंग दल कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। सभी सदस्यों ने जल्द से जल्द जिहादियों की गिरफ्तारी की मांग की अन्यथा और बड़े स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। मौके पर जिला संयोजक रितेश पांडे सहसंयोजक, सुरेश रजक, रवि शंकर पांडे, बीजेपी नेता चुन्नुकांत रामबाबू, ईश्वर पंडित, निरंजन कुमार, रविंद्र स्वर्णकार, कुंदन केसरी, सीताराम कुमार, आशीष सिंह, अक्षय कुमार, उज्ज्वल तिवारी बबलू कुमार, विशाल तिवारी मुकेश कुमार यादव रोशन राय छोटू चंद्रवंशी समेत सैकड़ों बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

	    	
                                







                

