बी एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल सिरसिया में गुरुवार को विद्यार्थियों के ज्ञान कौशल विकास को केंद्र में रखकर क्राफ्ट मेकिंग गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से एल के जी के छात्रों ने बड़े उत्साह से इसमें हिस्सा लिया। छात्रों ने रंग बिरंगे कागज का प्रयोग करते हुए एक से बढ़कर एक आकृति का निर्माण किया और उसके महत्व को भी बतलाया।इस बाबत क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डॉ पी हाजरा ने कहा कि ” ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों में सृजनात्मक कौशल का विकास होता है।” कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र, शिक्षक एवं अभिभावकों का सराहनीय योगदान रहा।
	    	
                                







                

