मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गदीश्रीरामपुर निवास सुनील साहू और अनुज साहू बभनटोली में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।घायलों को इलाज सदर अस्पताल लाया गया।बताया गया कि ये दोनों एक ही मोटरसाइकिल से अपने घर से गिरिडीह आ रहे थे।इसी क्रम में बभनटोली दुर्गा मंडप के पास 407 वाहन ने इनकीं मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी।घटना में ये दोनों घायल हो गए।बताया गया कि सुनील साहू का दाहिना पैर टूट गया है।उसे बेहतर इलाज़ के लिए धनबाद रेफ़र किया गया है।खबर लिखे जाने तक इसे लेकर जाने की तैयारी हो रही थी। बताया गया कि धक्का मारने वाले वाहन को पकड़ लिया गया है। वहीं इनकी मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।











