जिला माइनिंग टास्क फोर्स की टीम ने सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर गावां वन प्रक्षेत्र के असुरहड्डी जंगल में छापेमारी अभियान चलाया। यह छापेमारी अभियान एएसपी हरीश बिन जामा के नेतृत्व में किया गया व साथ में जिला खनन पदाधिकारी सतीश नायक, खोरीमाहुआ डीएसपी मुकेश कुमार महतो व इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी मौजूद थे।
गिरिडीह एएसपी हरीश बिन जामा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की गुप्त सूचना के आधार पर गावां वन प्रक्षेत्र के असुरहड्डी जंगल में जिला टास्क फोर्स की टीम के द्वारा रेड किया गया। उक्त स्थल से रेड के दौरान छह से सात क्विंटल माइका और चार पांच पीस लकड़ी की टोकरी को जब्त किया गया। उन्होंने बताया की इस अवैध माइनिंग के संचालक कोडरमा जिला के सरयू सिंह व गया जिला के नवीन पांडे बताए जा रहे हैं। कहा की दोनों पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है।
मौके पर गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार, लोकाय थाना प्रभारी पप्पू कुमार, प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी पवन चौधरी समेत कई पुलिस बल के जवान शामिल थे।












