नगर निगम कार्यालय से हाल ही में अपने कार्यकाल पूरा कर सेवा निर्मित हुए कर्मी गंभीर सिंह बकाया भुगतान अभी तक निगम द्वारा नहीं किए जाने के एवज में उपायुक्त और नगर निगम के उप नगर आयुक्त को आवेदन के माध्यम से 24 जुलाई तक बकाया भुगतान कर देने की मांग की है। अन्यथा 25 जुलाई को निगम परिसर में आत्मदाह कर अपने जीवन को समाप्त कर लेने की बातें कही गई है। गंभीर सिंह ने आवेदन के माध्यम से बताया कि वर्ष 2016 में नगर निगम कार्यालय में कार्यरत हुए थे। पिछले वर्ष एक जुलाई 2021 को कार्यकाल समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि घर का भरण पोषण का खर्च मेरे द्वारा किया जाता है। सेवानिवृत्ति के बाद घर का खर्च चलाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही तबीयत खराब होने के कारण इलाज के लिए गिरिडीह से बाहर जाना है। ऐसे में पैसों की सख्त जरूरत है। सेवानिृवत्त कर्मी गंभीर सिंह ने बताया कि लंबित महिले का वेतन, ग्रेच्युटी व अन्य राशियों की भुगतान को लेकर कई बार निगम कार्यालय में आवेदन दे चुके है। लेकिन हर बार आश्वासन दिया जाता है कि पैसा मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि 3 लाख से अधिक रुपए का भुगतान होना है। बताया गया कि 1 वर्षों में कई बार निगम कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ा लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया। अब हम तंग आ चुके हैं इसी कारण इस तरह का फैसला लेने पर बाध्य होना पड़ा।