सतगावां के बासोडीह से गिरिडीह आ रही विभा बस रविवार को पचम्बा के रजपुरा मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गई। ड्राइवर की तबियत अचानक बिगड़ने से यह हादसा हुआ।बस में लगभग 30 से 40 सवारी मौजूद थे।इस दुर्घटना में करीब 2 दर्जन सवारी घायल हो गए।घटना के बाद पचम्बा थाना को इसकी सूचना दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस के द्वार इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। देखते ही देखते अब सदर अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी। लगातार एक के बाद एक कई घायलों के आने से यहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। घायलों में से कईयों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। बारी बारी से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को धनबाद और राँची रेफर पर किया जा रहा है।












