गिरिडीह के दो बड़े व्यवसायीयों के बीच तनाव हो गया है और दोनों नें एक दूसरे के खिलाफ नगर थाने में दिया आवेदन। मामला प्रदीप इलेक्ट्रिक स्टोर्स के मालिक प्रदीप कुमार अग्रवाल और सुभाष पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के बीच का है। जिसमे प्रदीप अग्रवाल नें गुड्डू सिंह पर अपशब्दों के प्रयोग के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।वहीँ गुड्डू सिंह ने स्कूल परिसर में आकर प्रदीप अग्रवाल पर उठवा लेने और जान से मारने का आरोप लगाया है। इस बाबत प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि सुभाष पब्लिक स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है उसकी जांच कर मामले की सत्यता को परखा जा सकता है वहीं तारीख को घटना का जिक्र किया जा रहा है।उस दिन इनके मोबाइल का लोकेशन भी ट्रेस किया जा सकता है कि यह रांची में थे।
प्रदीप कुमार अग्रवाल ने एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि उनका इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों का शो-रूम है। संजय सिंह उर्फ गुड्डू सुभाष पब्लिक स्कूल एवं अन्य संस्थानों के नाम से दुकान से उधार समान लेते रहते हैं। 4 जून को संजय के पुत्र ने उनकी दुकान से कुछ सामान खरीदा और अकाउंट में लिखने की बात की तो सेल्समेन ने इनवॉएस एंट्री की तो पता चला कि पुराना बकाया होने के कारण अकाउंट लॉक है। उसके बाद भी उसे सामान देकर भेज दिया गया। प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि 8 जून को उनका आदमी दोपहर डेढ़ बजे संजय सिंह के पास पुराना बकाया का तगादा करने गया तो संजय सिंह ने उसके आदमी के मोबाइल से ही उनके अकाउटेंट रूपक केडिया के साथ काफी गाली-गलौज की और जान से मारने, उठवा लेने व पिटवाने की धमकी दी। उसके बाद रात को संजय सिंह ने भी ईन्हें भी फोन पर जान से मार देने एवं उठवा लेने की बात कही।
वही इस मामले में संजय सिंह उर्फ़ गुड्डू सिंह का कहना है कि 9 जून को उसके स्कूल परिसर में प्रदीप इलेक्ट्रिक के मालिक प्रदीप अग्रवाल तीन चार आदमी के साथ आए और धमकी भरे शब्द में ये कहने लगे कि उनका कुछ बकाया है और बकाया अभी तक नहीं मिला है। इस पर उन्होंने प्रदीप से कहा कि बिल उनके यहां भेजे और पेमेंट मंगवा लें, उनके बिल का भुगतान कर दिया जायेगा। जिस पर संजय का कहना है कि प्रदीप अग्रवाल ने उन्हें उठवा लेने, और दो लाख में बाहर के गुर्गों को बुलाकर जान से मरवा देने की धमकी दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।












