साइबर सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत बुधवार को नगर भवन में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, साइबर सेफ्टी एंड नेशनल सिक्योरिटी के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराध से आजादी, आजादी का अमृत महोत्सव था। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीना मिश्रा, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक अमित रेनू,एएसपी हरीश बिन जमा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, सचिव चुन्नू कान्त ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान बढ़ते साइबर अपराध से बचने के लिए कई बातों को बताया गया। कार्यक्रम के दौरान इस वर्ष यूपीएससी और जेपीएससी में सफल अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन की ओर से शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने साइबर अपराध की कहानी पीड़ित की जुबानी पर अपने बातों को रखा। कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने भाषण, निबंध ओर क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। मौके पर डीएसपी संजय राणा, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. समीर सरकार, डॉ. एम एन सिंह, समेत कई बैंक के अधिकारी, स्कूल कॉलेजों के शिक्षक व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राएं मौजूद थे।











