राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, झारखंड के तत्वावधान में बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया, गिरिडीह के द्वारा “ग्राहक जनसंपर्क अभियान” का आयोजन टाउन हॉल, हुट्टी बाजार में किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गाण्डेय विधायक सर्फराज अहमद व विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड आशुतोष प्रकाश, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबन्धक सलीम अहमद, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक विजय प्रकाश, डीपीएम, जेएसएलपीएस संजय गुप्ता, सचिव, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, गिरिडीह प्रमोद कुमार, प्रेस मीडिया समेत सभी सार्वजनिक क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र के बैंकों के पदाधिकारी एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम में सबसे पहले मंच पर सभी अतिथियों को आमंत्रित किया गया एवं पुष्पगुच्छ देकर अग्रणी जिला प्रबन्धक नीतेश कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।
बाद में कार्यक्रम का शुभारम्भ विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा सभी अतिथियों का मंच पर स्वागत किया गया। अपने स्वागत भाषण में अग्रणी जिला प्रबन्धक ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाना है।
इस खास अवसर पर विधायक द्वारा बैंकिंग सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया।साथ ही जिले में केसीसी ऋण से वंचित सभी किसान को केसीसी ऋण से आच्छादित करने का निर्देश दिया।
बताया गया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से गिरिडीह जिले में सभी बैंकों के द्वारा कुल 506 लोगें को 20.36 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया। इसमें बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा 88 लोगों के बीच 3.22 करोड़ का विभिन्न योजनाओं में ऋण स्वीकृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रणी जिला प्रबंधक नीतेश कुमार एवं बैंक ऑफ़ इंडिया के अन्य पदाधिकारियो का योगदान महत्पूर्ण रहा।कार्यक्रम के अंत में विधिवत धन्यवाद ज्ञापन अग्रणी जिला प्रबन्धक, द्वारा किया गया।