मकतपुर के फ्यूजन डांस एकेडमी में सोमवार को भी देर शाम तक समर कैंप में रोमांचक और प्रतियोगी गतिविधियां चलती रही। यहां बच्चों में जमकर मौज मस्ती थी और कई तरह का हुनर भी सीखा। बताया गया कि यहां 2 जून से 8 जून तक समर्थन का संचालन करवाया जा रहा है जिसमें बच्चों को डांस, योगा, एक्टिंग,पर्सनैलिटी डेवलपमेंट,कैरक्टर बिल्डिंग,संस्कृत के प्रमुख श्लोक,स्विमिंग, रेन डांस,रेम्प वाक,गेम्स आदि के गुर सिखाए जा रहे हैं। के सफल संचालन में फ्यूजन डांस एकेडमी की शरवानी घोष लगी हुई है। वहीं उनके साथ संजुक्ता सहाय,एलएस अनुप,रोमी राहुल, अमिता काबरा, प्रिया त्रिवेदी, अतुल, आकास आदि भी बच्चो को अलग अलग तरह की ट्रेनिंग दें रहें हैं।