गावां थाना क्षेत्र के सेरुआ बेंड्रो सकरी नदी में एएसपी हरिशबील जामा और गिरिडीह डीएमओ सतीश नायक के नेतृत्व में जिला प्रशासन टीम ने अवैध बालू उठाव को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। मौके से तीन बालू लोडेड ट्रैक्टर व एक खाली ट्रैक्टर को जब्त किया गया व मौके पर से छह लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद लोडेड ट्रैक्टर व गिरफ्तार चालकों को थाना लाने के दौरान सेरुआ गांव के बजनरंगबली मंदिर के पास ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया था। मामले को लेकर दो प्राथमिकी गावां थाना में दर्ज किया गया है।
पहला मामला डीएमओ सतीश नायक के द्वारा अवैध बालू उठाव के लेकर गावां थाना में कांड संख्या 44/22 के तहत दर्ज किया गया है। इस मामले में गंगा यादव चरवा निवासी, अरुण मुसहर, संदीप यादव, अभिषेक सिंह, अजय कुमार सिंह, कवाली महतो, श्रीराम कुमार यादव पर प्राथमिक कर गंगा प्रसाद यादव, अजय कुमार सिंह और श्रीराम कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
वहीं पथरबाजी मामले में गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार के लिखित आवेदन पर गावां थाना कांड संख्या 45/22 के तहत राजकुमार यादव, होरिल यादव, अशोक यादव, संजीत यादव, अजय प्रसाद यादव एवं दस बारह अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें राजकुमार यादव, होरील यादव व अशोक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।