वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की सुबह छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान केंद पत्ता से लोड एक ट्रैक्टर वाहन को जब्त कर किया है। वन विभाग की टीम ने यह कारवाई गावां प्रखंड के अलगडीहा बीट में चलाया है। हालांकि इस अवैध कारोबार में जुड़े माफिया को विभाग अभी चिंहित नहीं कर पायी है। वन विभाग के इस कार्रवाई से साफ है कि जंगलों से केवल अवैध तरीके से माफिया लकड़ी ही नहीं काट रहे हैं केंद पत्ता का भी तस्करी बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि अलगडीहा बीट से बड़े पैमाने पर केंद पत्ता की तस्करी होने वाली है। इसी के आलोक में वनरक्षी पवन कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर बताए गए स्थान पर छापेमारी अभियान चलाया गया, जहां पर केंद पत्ता से लोड ट्रैक्टर बिहार की और ले जाते हुए जब्त कर लिया गया। इस संबंध में वनरक्षी पवन कुनार चौधरी ने बताया की वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस छापेमारी अभियान मुख्य रूप से छोटू दास, बमशंकर कुमार, दिनेश कुमार समेत कई लोगों का अहम भूमिका रही।










