त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विगत कई दिनों से गिरिडीह के कई प्रशिक्षण स्कूल सेंटर में मतदान कर्मियों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा। इसी कड़ी में रविवार को विभिन्न प्रशिक्षण सेंटरों पर प्रथम चरण चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को मतदान से संबंधित होने वाले कार्यो से अवगत कराया गया। जिले के सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय को भी प्रशिक्षण कोषांग बनाया गया। प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 अप्रैल से दिया जा रहा है। रविवार को अंतिम दिन मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। इस बाबत ट्रेनर रामदेव कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार वीवीपैड के बदले बैलेट पेपर से मतदान होना है। जिसको लेकर मतदान कर्मियों को बारीकी से बैलट पेपर के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रोसेस में क्या चेंजिंग हुआ है इसको लेकर बताया जा रहा है। वही पेटी को खोलने, लगाने व सील करने के लिए भी बताया जा रहा है। साथ ही दस्तावेज को कैसे रखना है उसके बारे में भी जानकारी दी जा रही है। बताया गया कि इसकी अलग है पोलिंग बूथ पर सबसे पहले मतदान करने पहुंच रहे लोगों के नाम पता के बारे में सही से जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण के दौरान बताया जा रहा है। इस बार पोलिंग बूथ पर बी 1 बी 2, बी 3 तीन हिस्सों में बटा हुआ रहेगा। बी 2 के जगह वार्ड और मुखिया वही बी 3 के पास पंचायत समिति और जिला परिषद का दो दो मतपत्र होगा। जिस पर मतदान करने पहुंचे लोग प्रपत्र पर अपना सिग्नेचर या उंगली का निशान लगा कर मतदान करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान मतपत्र को किस तरह से फोल्ड किया जाए ताकि मतदान किए लोगों का वोट सही तरीके से पड़ सके उसको लेकर भी बताया जा रहा। साथ ही मतपत्र पर कैसे मुहर लगाना है इसको भी लेकर बताया गया। उन्होंने कहा कि कहा कि दूसरे दौर के प्रशिक्षण के दौरान प्रपत्र भरने के लिए विस्तार से प्रशिक्षण कर्मियों को बताया जाएगा। इधर सभी प्रशिक्षण सेंटरों पर चुनाव कर्मियों का उपस्थिति शत-प्रतिशत देखने को मिली। मौके पर इनके अलावा अन्य ट्रेनरों में सुधीर कुमार, मनोज राय, सुधीर गुप्ता, समीम अंसारी, सबीर टूडू आदि द्वारा बारीकी से एक-एक बिंदु को विस्तार से बताया जा रहा है।