तेलोडीह जामा मस्जिद में शुक्रवार को ईद को लेकर रोजेदारों के लिए दावते इफ्तार का एहतमाम किया गया।इस दावते इफ्तार में रोजेदारों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।वहीं बाद इफ्तार मगरिब की नमाज अदा की गई एंव ईद की नमाज़ के समय को लेकर मस्वरा किया गया।की गई मशवरे में ईद की नमाज़ सुबह 07:15 बजे अदा होना तय किया गया।