गावां तिसरी मुख्य पथ पर बिजली कार्यालय के समीप एक बाईक के दुर्घटना ग्रस्त होने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल व्यक्ति को बेहोसी की हालत में 108 एंबुलेंस के द्वारा गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है।घायल व्यक्ति अपना नाम शम्भु हांसदा ग्राम छतरबर बताने के बाद पुनः बेहोस हो गया। युवक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं। इलाज कर रहे डॉ हबिबुल्लाह ने कहा कि युवक की स्थिति काफी गंभिर है। प्राथमिक उपचार के बाद इसे गिरिडीह रेफर किया जायेगा।समाचार लिखे जाने तक लाईन नहीं रहने के कारण मोबाईल की रौशनी में युवक का प्राथमिक उपचार किया जा रहा था।डॉ हबिबुल्लाह ने कहा कि हॉस्पीटल के जेनरेटर में खराबी के कारण परेशानी हो रही है।










