गिरिडीह में रामनवमी पर बड़ा चौक में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।रविवार शाम शहर के विभिन्न इलाकों से निकल कर अलग अलग अखाड़ा बड़ा चौक पहुँचा।इस दौरान शहरी क्षेत्र में भारी संख्या में लोग इकट्ठा होकर अखाड़ा में पारंपरिक हथियार,जैसे लाठी तलवार आदि का प्रदर्शन करते हुवे बड़ा चौक पहुचें।इधर रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। बड़ा चौक के मंच पर विधायक सुदिब्य सोनू,डीआईजी सम्स तबरेज,
एसपी क्राइम ब्यूरो श्रीकांत सुरेश पोत्रे,
डीसी नमन प्रियेश लकड़ा,
एसपी अमित रेनू,
एसी विल्शन भेंगरा,
एसडीओ विशाल दीप खलको,
एसडीपीओ अनिल सिंह,डीएसपी संजय राणा,
सीओ रवि भूषण मेहरा समेत अन्य कई अधिकारी और काफी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे। वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखा।वहीं भारी संख्या में पुलिस जवान शहरी क्षेत्र में तैनात नजर आए। मौके पर श्रद्धालुओं में भारी जोश नजर आ रहा था। हर तरफ जय श्री राम, जय हनुमान के नारे गूंज रहे थे। इस दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। पूरे क्षेत्र में शांति और सौहार्द भरे माहौल में रामनवमी का त्यौहार संपन्न हो गया। बेहतर माहौल में त्यौहार संपन्न होने पर पदाधिकारियों ने भी इस पर बेहद प्रसन्नता जाहिर की और गिरिडीह वासियों को इसके लिए धन्यवाद दिया।