गिरिडीह एकता मंच के द्वारा मौलाना आज़ाद चौक पर आखाड़ा में आए भक्तो को रविवार रात शर्बत और पानी पिलाया गया। वंही माले नगर संयोजक कॉमरेड नौशाद अहमद चांद ने अखाड़ा में आए लोगो को माला पहनाकर और शर्बत पिलाकर स्वागत किया।वहीं गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश की। इस मौके पर एकता मंच के सरपरस्त सह जेएमएम नेता इरशाद अहमद वारिस ने अखाड़ा में आए सभी लोगो का तहे दिल से स्वागत किया और शर्बत और पानी भी पिलाया।इस मौके पर सैफ अली गुड्डू,राजा,बंटी, गुफरान, निसार,हुसैन,रूमी,आफताब, नसीम,गौस, समेत कई लोग मौजूद थे।इधर इसी चौक पर जिला कांग्रेस की ओर से भी अजय सिन्हा मंटू के नेतृत्व में शर्बत पानी का स्टॉल लगाया गया और श्रद्धालुओं की सेवा की गई। मौके पर उपेंद्र सिंह,संतोष राय समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे।