बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर चन्दौरी मंडल अध्यक्ष रविन्द्र पंडित के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गई।जो चन्दौरी मंडल कार्यालय से चन्दौरी उपडाकघर तक निकाला गया। सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगाया।इस मौके पर रविन्द्र पंडित ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के 42 वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आज ध्वजारोहण कर शोभा यात्रा निकाला गया। और माननीय प्रधानमंत्री जी का संबोधन को कार्यकर्ताओं ने बड़े ही धर्य पूर्वक सुना।हमलोग भारतीय जनता पार्टी को एक जुटता होने की जरूरत है।तभी आगे बढ़ सकतें है ।आज हमलोगों को श्यामा प्रसाद मुख़र्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी बाजपेयी जैसे नेता से प्रेरणा लेने की जरूरत है कि वो अपने देश की सेवा करते करते अपनी प्राण की आहूति दे दियें।इस मौके पर चन्दौरी संसद प्रतिनिधि सुनील साव ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और पीएम मोदी को विश्व के शक्तिशाली नेता के रूप में जाना जाता है।जो हरेक मोर्चे पर बढ़ चढ़ कर काम कर रहें ।
इस मौके पर संजीत राम, किशुन यादव, पूर्णचंद्र राम, विनोद बर्णवाल, विकास मंडल, टिंकू मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे










