गावां थाना क्षेत्र के मूडगढ़वा में सोमवार को अवैध माइका खदान में चाल धंसने से दो व्यक्ति की मौत हो गई थी व चार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस इस मामले में तवरित कार्रवाई करते हुए अवैध खदान संचालक शंभु यादव पिता परमेश्वर यादव धरवे नावाडीह निवासी को बुधवार की देर रात तीन बजे धरवे नावाडीह जंगल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि 4 अप्रैल को गावां थाना क्षेत्र के मूडगढ़वा अवैध माइका खदान में माइका चुनने के दौरान चाल धंसने से तीसरी प्रखंड के रँगामाटी निवासी शूकर हांसदा व साऊना हांसदा की मौत हो गई थी। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के बाद अवैध माइका खदान और माइका माफियाओं का हाथ पांव फूलने लगा था। वहीं पुलिस-प्रशासन की भी नींद उड़ गई थी। घटना के कुछ घंटे बाद खोरीमहुआ एसडीपीएओ मुकेश कुमार महतो, एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह, तीसरी-गावां पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार व बीडीओ दीपक प्रसाद मूडगढ़वा पहाड़ जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया था। जहां ग्रामीणों से पूछताछ किया गया था जिसमें अवैध खदान संचालक का नाम सामने आने पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं मृतक के परिजनों के आवेदन पर माइका माफियाओं पर गावां थाना में मामला दर्ज किया गया। इस मामले को खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश महतो ने गंभीरता से लिया और उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए मूडगढ़वा अवैध माइका खदान जा कर घटना स्थल का मुआयना किया और पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी हासिल की। इसके बाद गावां पुलिस हरकत में आई और शंभु यादव पिता परमेश्वर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इधर गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व गावां थाना क्षेत्र के मूडगढ़वा जंगल में अवैध माइका का उत्खनन किया जा रहा था। जिसमें दो मजदूर की मौत हो गई थी। जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार मामले को दर्ज कर अवैध माइका खदान संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।










