गिरिडीह
नया परिसदन भवन में मंगलवार को सदर एसडीएम सह अनुमंडल दंडाधिकारी विशाल दीप खलको की अध्यक्षता में रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में इनके अलावा नगर आयुक्त राजेश प्रजापति प्रशिक्षु आईएएस पीयूष सिन्हा डीएसपी संजय राणा सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, रवि भूषण प्रसाद, मंजूर आलम, ट्राफिक इनपेक्टर,प्रेम रंजन उरांव, थाना प्रभारी आरएन चौधरी चौधरी मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम,एसआई शिवेश सौरव,समेत चेंबर ऑफ कॉमर्स के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान रामनवमी पर्व शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर सदर एसडीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्योहार मनाने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस में एक सौ लोगों से ज्यादा नहीं और झंडा मिलने वाले जगह हजार लोग से अधिक लोगों को जमा होने पर रोक रहेगी। एसडीएम ने कहा कि संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर बैरिकेडिंग किया जा रहा है। साथ ही इन इलाकों में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जा रहा है। ताकि लोगों पर नजर बना रहे। एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही रामनवमी के दिन शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। एसडीपीओ ने लोगों से आह्वान किया कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि पुलिस असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के लिए तैयार है। जो लोग माहौल को खराब करने का प्रयास करेगा उनके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी संजय राणा ने इस बाबत कहा कि सुगमता पूर्वक पर्व मनाने को लेकर उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित लोगों द्वारा शांति पूर्वक पर्व मनाने को लेकर कई बातें कही गई। उन्होंने कहा कि जिले के कई स्थानों समेत ताराटांड़ पीरटांड़ देवरी आदि संवेदनशील जगहों पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की जा रही है। साथ ही लाइट बिजली व अन्य कमियां को प्रशासन द्वारा चिन्हित कर सुधार किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा लोगों से शांति पूर्वक रामनवमी पर्व और जुलूस निकालने की अपील की है।










