टुंडी रोड स्थित सदर विधायक के आवासीय कार्यालय में रविवार को शहर के कई युवाओं ने JMM का दामन थाम लिया। यहां विधायक सुदिब्य कुमार सोनू ने सभी युवाओं का खूब गर्मजोशी से स्वागत किया। मौके पर कोषाध्यक्ष गौरव कुमार,गोपाल शर्मा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।इस दौरान विधायक ने कहा कि सभी युवाओं का अभिनंदन है।ईन्होंने कहा कि सभी मिलजुल कर शहर के विकास में अपना योगदान देंगे।बताया गया कि अब्दुल गनी उर्फ टिंकू के नेतृत्व में आईएमआईएम और माले छोड़कर कई युवा कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा है।