झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिला शाखा की बैठक रविवार को उमा कुमारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।डीसी ऑफीस परिषर स्थित महासंघ भवन में हुई बैठक में प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह नयन, देवंती देवी, रेखा मंडल,प्रयाग प्रसाद यादव, विनोद कुमार वर्मा,रामविलास यादव ,प्रदीप वर्मा आदि अतिथि के रुप में शामिल हुवे।मौके पर सैकड़ों की संख्या में विभाग के कर्मी उपस्थित थे।इस बाबत अंशु लता स्वरूप ने बकाया पोषण सखी की राशि एवं बकाया मानदेय का भुगतान एवं बगैर मोबाइल एवं रिचार्ज के पोषण टक्कर में कार्य करने में उत्पन्न कठिनाई एवं 24 में आवश्य आयुक्त राज्य सम्मेलन आदि विषयों पर व्यापक प्रकाश डाला। साथ ही पोषण सखी के मसले पर झारखंड सरकार की आदुर्दशाता की नीति की आलोचना की गई तथा सरकार से मांग किया गया की सेवा से मुक्त किए गए पोषण सखी को सरकारी सेवा में वापस ली जाए। सभा को संबोधित करते हुए महासंघ के महामंत्री अशोक कुमार सिंह नया ने कहा कि सेविका लघु सेविका एवं सहाचिका का सेवा शर्त नियमावली वनस्पति पेंशन वेतनमान का निराधार राज्य सम्मेलन का प्रमुख मुद्दा होगा। इन मांगों की प्रति हेतु आंदोलन का भी निर्णय लिया जाना है। ताकि समस्या का समाधान हो सके। बैठक में गुड़िया देवी,अन्नपूर्णा मिश्रा, नीलम शर्मा, कौशल्या, सुधा सिन्हा, विनोद कुमार वर्मा,प्रेम चंद्र तिवारी,शोभा देवी, सुगनी देवी, प्रीति कुमारी,नूरजहां बेगम, शाहजहां बेगम, अस्मत बानो, हीरामणि हेमराम,जयंती हाजरा, मंजू कुमारी, सरिता कुमारी, आदि लोग मौजूद थीं।