गावां थाना क्षेत्र स्थित कुरहा मोड़ के पास नकापोश तीन अपरधियों ने एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपिट कर उसके बाईक व नकदी की लूट कर ली। मामले में भुक्तभोगी द्वारा गावां थाना में आवेदन देकर तीन अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।कोडरमा जिलान्तर्गत सतगावां थाना स्थित पचमौह निवासी कृष्णा मिस्त्री बाईक संख्या बीआर 27 एच 3888 होंडा साईन से नारोटांड़ से वापस आ रहे थे।अचानक कुरहा मोड़ के पास नकाबपोश तीन अपराधीयों ने बाईक को रोक दिया व एक ने गर्दन पर तलवार सटा दिया वही दो लोग डंडे से बेरहमी से मारपिट करने लगे जिससे वह बेहोस होकर गिर गया ।अपराधियों ने पैकेट में रखे 7000 रूपये व बाईक की लूट ली।होस आने पर बगल के गांव के ग्रामीणों से सहयोग लेकर अपने घर में फोन किया।बाद में परिजनों के सहयोग से गावां थाना पहुचकर प्राथमिकी दर्ज करवाई जहां से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गावां लाया गया।
थाना प्रभारी पिन्टु कुमार ने कहा कि मामले को ले गावां थाना में कांड संख्या 20/2022 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों का पता लगाया जा रहा है।










