होलिका दहन के दिन गुरुवार को भाकपा माले तथा इसके ट्रेड यूनियन की ओर से पपरवाटांड़ में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए 4 लेबर कोड को श्रमिक विरोधी बताते हुए उसकी प्रतियां जलाई गई।
मौके पर एक्टू के राष्ट्रीय पार्षद राजेश यादव, माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, माले के गिरिडीह प्रखंड सचिव पप्पू खान आदि ने इसका नेतृत्व किया।
इस दौरान अपने संबोधन में यूनियन नेताओं ने कहा कि, मोदी सरकार द्वारा लाए गए 4 श्रमिक कोड इस देश के मेहनतकशों के खिलाफ हैं। लेबर कोड के लागू होने से एक तरफ जहां कामगारों के वेतन में कमी आएगी, वहीं उनसे की जाने वाली कटौतियों में बढ़ोतरी होगी। जबकि सरकार ने मजदूरों से काटी जाने वाली पीएफ की राशि की ब्याज दरों को पिछले 43 सालों में सबसे कम कर दिया है।
कहा कि, इसके लागू होने से और संगठित क्षेत्र के ठेका मजदूरों का शोषण भी पहले से बढ़ जाएगा। इसलिए संगठित तथा असंगठित वर्ग के देशभर के मेहनतकश मजदूर सरकार के इन 4 लेवर कोड का विरोध कर रहे हैं।
यूनियन नेताओं ने होली के अवसर पर सबों को बधाई देते हुए कहा कि, त्यौहार के बाद जन विरोधी-मजदूर विरोधी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज किया जाएगा।
कार्यक्रम में उक्त नेताओं के अलावा संजय चौधरी, कन्हैया सिंह, उज्जवल साव, संतोष राय, संजय राणा, जगदीश दास, मुन्ना दास, चंदन विश्वकर्मा, संतोष राम, रणवीर कुमार, मो0 इकराम, मो0 इफ्तेखार समेत अन्य मौजूद थे।