नगर थाना प्रभारी आर एन चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को टॉवर चौक समेत शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।इस दौरान शहर के मेन रोड में लग रहे जाम की समस्याओं को देखते हुए सड़क के आसपास लगाए गए ठेला ,खोमचा ,ऑटो,टोटो आदि जिसके द्वारा जाम की समस्या उत्पन्न होती हो रही थी उन्हें हटाया गया।मौके पर थाना प्रभारी ने सख्त निर्देश देते हुए सभी को सड़क से दूर हट कर अपनी अपनी दुकाने लगाने की सलाह दी।कहा कि अगर दुकानदार ऐसा नहीं करते हैं और उनकी वजह से जाम लगती है तो उस पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें दंडित किया जाएगा।










