झारखंड लोकल बॉडीज फेडरेशन के बैनर तले निगम कार्यालय को पुराने जेल में शिफ्ट कराने का विरोध सोमवर को जताया गया।इस दौरान संघ के अध्यक्ष लखन हरिजन के नेतृत्व में उपमहापौर प्रकाश राम से मिलकर पुराने जेल के भवन की स्थिति को देखते हुए सभी कर्मी ने वहां पर निगम को शिफ्ट ना कराने की मांग की गई। बताया गया कि नगर निगम कार्यालय जो कि उसी स्थान पर 5 मंजिला नए भवन का निर्माण होना है। जिसको लेकर निगम कार्यालय को दूसरे जगह शिफ्ट होना था। जिसे पुराने जेल मैं जगह दी गई थी। लेकिन वहां की भवन की स्थिति काफी जर्जर है। जहां पर निगम के कई जरूरत कि कागजात संचिका को रखा जाएगा, जिसको लेकर भी वह जगह ठीक नहीं रहेगा। संघ के लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि वहां की भवन का स्थिति काफी जर्जर है और नाही वहां पर पानी की सुविधा है। निगम में कई महिला कर्मी भी कार्यरत है ।लेकिन उस जगह पर शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है ।संघ के लोगों ने मांग किया है की निगम कार्यालय को पुराने डीसी ऑफिस या पुराने परिसदन भवन में शिफ्ट किया जाए ।ताकि लोगों को भी और नगर निगम के कर्मी को भी राहत मिल सके इस संदर्भ में प्रभारी महापौर प्रकाश राम ने बताया कि जब तक जगह की स्थिति को देख लिया नहीं जाता है तब तक निगम कार्यालय वहां पर शिफ्ट नहीं किया जाएगा उन्होंने भी उपायुक्त से पुराने डीसी ऑफिस में निगम कार्यालय का जगह दिलवाने की मांग की और बताया कि जल्द ही इस मुद्दे पर उपायुक्त से वार्ता कर विकल्प ढूंढा जाएगा










