पचंबा रोड बोडो स्थित श्री साईं हॉस्पिटल में रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।इस शिविर में रांची के सुपर स्पेशलिस्ट न्यूरोलॉजी डॉ दीपक चंद्र प्रकाश, डॉक्टर विंध्याचल गुप्ता, और कार्डियोलॉजी महेश कुशवाहा, के द्वारा लगभग 400 मरीजों का निशुल्क सेवा देकर उनका इलाज किया गया। डॉक्टर महेश कुशवाहा के द्वारा हृदय रोग संबंधी प्रमुख लक्षणों का इलाज किया गया।वही डॉक्टर विंध्याचल गुप्ता के द्वारा गठिया के दर्द का समाधान का इलाज देखा गया।वहीं डॉक्टर दीपक चंद्रा प्रकाश के द्वारा लकवा, मिर्गी, अधकपारी, सिर दर्द सहित मस्तिक ज्वर, दिमागी बुखार जैसे गंभीर बीमारियों का इलाज किया गया। इस संदर्भ में श्री साईं अस्पताल के डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि श्री साईं अस्पताल लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। समय-समय पर इस तरह के निशुल्क इलाज देकर यहां के गरीबों को लाभ पहुंचा रही है। यह अस्पताल आगे भी इस प्रकार की कई निशुल्क सेवाएं लोगों को देती रहेगी










