छोटकी सरिया की रहने वाली 3 महिलाओं के साथ पड़ोसियों ने मारपीट की है। रविवार को तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।बताया गया कि रेखा देवी नाम की दो महिला और लीलावती देवी के साथ मारपीट हुई है।बताया गया कि तीनों महिलाएं घर में अकेली थी।इसी दौरान एक विवादित जमीन पर पड़ोसियों नें काम लगा दिया।जिसके बाद इन महिलाओं नें उन्हें काम करने से रोका तो इनलोगों के साथ मारपीट की गई।मारपीट का आरोप महेंद्र मंडल, सुनील मंडल ,पोदीना देवी, सुगनी देवी, मुन्नी देवी, पार्वती देवी व अन्य 20-25 लोगों पर लगा है। घटना को लेकर सरिया थाने में पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन भी दिया गया है










