भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर एवं डिस्को के प्रणेता महान संगीतकार बप्पी लहरी की कला पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों ने भव्य रूप से जमुआ प्रखंड के नई टांड में किया। बताया गया कि भारतीय युवा क्लब नई टांड,भारतीय अम्बेडकर युवा क्लब, युवा संघर्ष समिति, सुकन्या राहत फाउंडेशन संस्था ने आवाज दो हम एक हैं और मानव प्रेरणा केंद्र के साथ मिलकर किया। कार्यक्रम में 51 स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुभाष चन्द्र बोस चौक पर नेताजी को श्रद्धांजलि दी गयी।फिर लोग कार्यक्रम स्थल पर आकर लता मंगेशकर एवं बप्पी लहरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । जिसके बाद स्कूली बच्चियों व बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
बच्चों ने लता एवं बप्पी के गीतों पर भावपूर्ण अभिनय व नृत्य किया।
आयोजक संस्था आवाज दो हम एक हैं, मानव प्रेरणा केंद्र ,सुकन्या राहत फाउंडेशन व अन्य वक्ताओं ने लता मंगेशकर एवं बप्पी लहरी के जीवन चरित एवं उनके गीत संगीत व कला पर प्रकाश डाला।जमुआ के सी ओ द्वारिका बैठा ने कहा भारत की वास्तविक रत्न थी लता और बप्पी दा आधुनिक संगीत के जन्मदाता थे। कहा कि राष्ट्रासेवा किसी भी क्षेत्र में रहकर किया जा सकता है। ये बात इन दोनों विभूतियों ने साबित कर दिया। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर वर्मा ने भी लता एवं बप्पी को महान फनकार कहा।कहा कि दुनियाँ दोनो को कभी भूल नही पाएगी।
कार्यक्रम में मंच का संचालन बिनोद वर्मा,विवेक राज समेत सहयोगी संगठनों के लोगों ने संयुक्त रूप से किया।
धन्यवाद ज्ञापन जमुआ प्रमुख सुलोचना वर्मा ने किया।










