सदर प्रखंड के पालमो के समीप सड़क में जोगीटांड़ निवासी अशोक दास शनिवार को बुरी तरह घायल हो गया।बताया गया कि इसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें अशोक की हालत गंभीर बताई जा रही है।ग्रमीणों के सहयोग से 108 पर कॉल करके तुरंत सदर अस्पताल लाया गया।बताया गया कि यह अपने ससुराल कुछ काम से खेरोना जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते मे ही एक बिजली के खम्बा से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर गिर गया। जिसमें शिर पर काफी गंभीर चोट लगी है और हाथ में भी चोट लगी है। ग्रमीणों ने बताया कि बाइक सवार नशे में धुत था।










