बता दें कि सामाजिक संगठन प्रखर नागरिक मंच ‘प्रनाम’ द्वारा प्रत्येक शनिवार को आमजनों का काम बिना पैसा, बिना पैरवी कराने को लेकर गांडेय मुख्यालय परिसर में एक बैठक आयोजित किया जाता था। जो कोरोना काल के कारण लम्बे समय से स्थगित चल रहा था। वह पुनः आयोजित होना शुरू हो गया
शनिवार को गांडेय ब्लॉक परिसर में लम्बे समय से स्थगित चल रहे सामाजिक संगठन “प्रनाम” का प्रत्येक शनिवार को चलने वाली साप्ताहिक बैठक एक बार पुनः आयोजित होना शुरु हो गया है। बैठक में वृद्धावस्था स्वीकृति नहीं होना, दाखिल खारिज कराने को लेकर परेशानी,राशन कार्ड बनवाने को लेकर परेशानी,दीदी बाड़ी योजना स्वीकृति नहीं हो पाना आदि समस्याओं से जूझ रहें आमजन उपस्थित हुए थें। इस मौकें पर संगठन संरक्षक सुनील कुमार यादव द्वारा अपने संगठन के मुख्य उद्देश्यों बिना पैसा, बिना पैरवी आमजनों का काम हो, उस संबंधित इस साप्ताहिक बैठक में आमजनों द्वारा प्राप्त समस्या संबंधित आवेदन को देखते हुए अधिकारियों से पूर्व में दिये गये समस्या संबंधित आवेदन का निवारण आखिर क्यों नहीं,इस संबंध संबंधित अधिकारियों से वार्ता करने, आवेदकों द्वारा दिये गए आवेदन पर कोई कारवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही गई। उन्होंने अंचल विभाग में सबसे ज्यादा समस्या लंबित होने की बात कही। इस मौके पर आमजनों ने भी अपनी अपनी आपबीती बताई। वहीं पेंशन संबंधित आ रहें समस्या को लेकर संबंधित विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि लाभुक अपना आधार अपडेट करवा लें और उसके बाद बैंक में जाकर आधार लिंक करवाएं ऑटोमेटिक खाता में पैसा आ जायेगा।