टुंडी रोड स्थित वनांचल कॉलेज ग्राउंड में शनिवार को T10 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सदर विधायक सुदिब्य कुमार के द्वारा किया गया।मौके पर नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम के अलावे सरजू राय, रामा रजक, भोला पंडित, नारायण विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। इस टूर्नामेंट का आयोजन वार्ड नंबर 36 के वार्ड पार्षद और गिरिडीह विधायक प्रतिनिधि पप्पू रजक के द्वारा किया गया।सहयोगी के रूप में मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद शाहनवाज, आकाश विश्वकर्मा, धर्मेंद्र राय, मोहम्मद रजा आलम, अजय पंडित, सोनू अंसारी,मोहम्मद इफ्तेखार, प्रिंस विश्वकर्मा, संतोष यादव और समस्त वनांचल क्लब के लोग शामिल थे
	    	
                                







                

