शहर के मक़तपुर समेत विभिन्न इलाकों में शनिवार को बड़े ही धूमधाम से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा आराधना की गई।शहर भर के तमाम कोचिंग संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों व अन्य मोहल्लों में पूजा पंडाल और मंडप स्थापित कर मां शारदे की प्रतिमा विराजित कर पूजन उत्सव मनाया जा रहा है। पूजा को लेकर लगभग 4 दिनों से चल रही तैयारियों के बाद आज विद्या की देवी की पूजा अर्चना की गई। पूजा को लेकर शहर से लेकर गांव तक के क्षेत्रों में आकर्षक पूजा पंडाल बनाए गए हैं। शहर के बंनहती स्थित स्कॉलर b.Ed कॉलेज, बोडो स्थित जीडी बगेरिया टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, डीएवी पब्लिक स्कूल ,गर्ल्स हाई स्कूल, रामकृष्ण महिला कॉलेज, सहित शहर के कई गली मुहल्लो में कमिटी क्लब के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान पूरा शहर भक्ति माहौल में आत्म विभोर देखने को मिला। कई पूजा समितियों द्वारा बड़े-बड़े पूजा पंडाल स्थापित कर तोरण द्वार, लाईट, ओर लरी से सजाया गया है। कोरोना को देखते हुए विभिन्न पूजा समितियों की ओर से मास्क ओर सैनिटाइजर की भी व्यवस्था देखने को मिली। वहीं लाउडस्पीकर के द्वारा भक्ति गीतों से पूरे शहर में भक्ति का माहौल बना हुआ है। पूजा के दौरान छोटे बच्चे, युवा, महिलाएं सहित सभी लोगों में उत्साह बना हुवा है।
	    	
                                







                

