पांडेयडीह में शनिवार को प्रभावती इंग्लिश मीडियम स्कूल का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष महादेव दुबे और किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह मुखिया दिलीप कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में करणी सेना के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री सोनू एजाज, लक्ष्मी महतो ,विद्यालय के संस्थापक अशोक वर्मा, बसंत पासवान, उप मुखिया पप्पू राय ,अजय वर्मा,प्रदीप पासवान ,राजेश वर्मा, रंजीत वर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।बताया गया कि निश्चित तौर पर इस तरह के विद्यालय शुरू होने से क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और अभिभावक अपने नजदीक के स्कूल में बच्चों को भेज कर शिक्षित करने का काम करेंगे।इस पंचायत में विद्यालय की स्थापना कर अशोक वर्मा ने पंचायत का मान बढ़ाया है।

	    	
                                







                

