तीसरी – तीसरी प्रखंड में शुक्रवार दोपहर को थाना प्रभारी पीकू प्रसाद के नेतृत्व में सरस्वती पूजा शांति पूर्ण से मनाने को लेकर फलैग मार्च निकाला गया जिसमें मुख्य रूप से सीओ. असीम बाड़ा उपस्थित थे
जिसमें तीसरी प्रखंड के पलमरूवा, खिजूरी, चंदॉरी, गोसाईंमहरी, गुमगी सहित कई गांवो में दौरा किया गया ओर कोरोना गाइड लाइन को पालन करते हुए शांति पूर्ण से पूजा करने लिए सख्त निर्देश दिया है डीजे बजाने के स्थान पर लाउडस्पीकर बजाने का निर्देश दिया गया इस मौके पर सिओ असीम बाड़ा, एस आई अमोद झा, सह इंस्पेक्टर अमित कच्छप, सहित कई अन्य पुलिस जवान महजूद थे