सरस्वती पूजा को लेकर गिरिडीह शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर थाना प्रभारी के नेतृत्व में नगर थाना से पुलिस बल के जवानों के साथ पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान तमाम पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने मुफ्फसिल क्षेत्र के सिहोडीह, सिरसिया, बरवाडीह, गादी श्रीरामपुर आदि सभी क्षेत्रों में भ्रमण किया साथ ही लोगो से शांति व्यवस्था कायम रखने और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा मनाने की अपील की। इस बाबत बताया गया कि सरस्वती पूजा को लेकर कुछ गाइडलाइन जारी किया गया है जिसमे DJ बजाने को लेकर रोक लगायी गयी है साथ ही रात 10 बजे के बाद गाने बजाने को लेकर प्रतिबन्ध है।