गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिला प्रशासन का मुख्य कार्यक्रम गिरिडीह स्टेडियम में संपन्न हुआ।यहां कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रध्वज को सलामी दी। मौके पर उन्होंने आजादी के तमाम नायकों को नमन करते हुए कहा कि उनके संघर्ष एवं बलिदानों के कारण ही हमें आजादी मिली। इस दौरान इन्होंने कोविड-19 से लड़ाई में फ्रंटलाइन वर्करों को याद करते हुए उनके पराक्रम की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान इन्होंने तमाम सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए इसे राज्य के लिए हितकारी बताया और सभी लोगों को तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां भी निकाली गई।
कार्यक्रम में मंत्री बादल पत्रलेख के द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।
कार्यकम में गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद,गिरिडीह विधायक सुदिब्य सोनू, गिरिडीह, उपायुक्त राहुल सिन्हा, पुलिस अधीक्षक अमित रेणु, उपाध्यक्ष, जिला परिषद कामेश्वर पासवान समेत कई जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।












