बंगाली एसोसिएशन गिरिडीह शाखा द्वारा रविवार को भण्डारीडीह के समीप नेता जी चौक पर सुभाष चंद्र बोस की जयंती खूब हर्षोल्लास के साथ मनाया।इसको लेकर नेताजी चौक पर उनकी प्रतिमा एवं आसपास के परिसर को फूल मालाओं से बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया तथा इसके उपरांत बंगाली एसोसिएशन के सभी सदस्यों द्वारा नेता जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में बंगाली एसोसिएशन गिरिडीह शाखा के शैवाल कुमार घोष, दुलाल चौधरी, डॉ नितिन रंजन राय ,अमित डे ,अरिंदम घोष, अधिवक्ता राणा सामनतो सुदीप मित्रा ,अधिवक्ता आशीष भट्टाचार्य, विश्वजीत घोष, संदीप चटर्जी, दिलीप चटर्जी तथा मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सचिव चुन्नू कांत उपस्थित थे।










