वार्ड नंबर 27 स्थित स्टेशन रोड इमामबाड़ा के पास नगर निगम की लापरवाही से एक गड्ढा हादसे को आमंत्रित कर रहा है।यहां कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है।रविवार को नगर निगम से भाकपा माले नेता नौशाद अहमद चांद और यहां के अन्य नागरिकों नें पानी के पाइप को जल्द ठीक कर ईस बड़े से गड्ढे को अति शीघ्र भरा जाए।नहीं तो कभी भी यहां घटना घटित हो सकती है।बताया गया कि निगम के लोग इतने लापरवाह हैं की हफ्तों पहले गड्ढे खोदकर छोड़ दिए हैं। सड़क के करीब गड्ढे होने की वजह से कुछ ना कुछ घटनाएं लगातार हो रही हैं।बताया गया कि अगर कोई घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी।मौके पर सफीक राजा, वीरू, दिलशाद,गुफरान, रईस,राज,आबिद हुसैन, मोनू आदि मौजूद थे.










