सिरसिया स्थित बी एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल में रविवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।इस दौरान विद्यालय प्रांगण में नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके शौर्य एवं पराक्रम को याद किया गया। इस अवसर पर ऑनलाइन भाषण, क्विज, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जहां छात्रों ने अपने भाषणों के माध्यम से नेता जी के व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डाला वहीं अपने पोस्टरों के सहारे आजादी के संघर्ष के अनेक यादगार पलों को अपनी तुलिका से कैनवस पर उतारा।इस दौरान प्राचार्य डॉ पी हाजरा ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जो किया वह इतना आसान नहीं था। उच्च स्तरीय परीक्षा पास करने के बाद अंग्रेजों की नौकरी करने के बजाए उन्होंने देश के लिए आजादी की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। हम नेता जी के शौर्य और पराक्रम को प्रणाम करते हैं। इस दौरान उन्होंने छात्रों को उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यार्थियों शिक्षको एवं अभिभावकों का योगदान सराहनीय रहा।










