लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट के द्वारा बोडों स्थित एक हॉस्पिटल में रविवार को फ्री हेल्थ चेक अप कैंप लगाया गया। इस कैंप का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके गाण्डेय के विधायक सरफराज अहमद, क्लब अध्यक्ष लायन राजेश गुप्ता, सचिव लायन धर्म प्रकाश व लायन संजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कैंप में शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ अरविंद कुमार एवं डॉ अजय कुमार के द्वारा लोगों की जांच की गई। कैंप में लोगों का बीपी ,शुगर एवं सामान्य जांच तथा इसीजी निशुल्क किया गया। आज के कैंप में 150 से अधिक लोगों का निशुल्क जांच किया गया तथा जरूरतमंद लोगों के बीच दवाइयां का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब के सचिव लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है इसके पहले भी कई मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप में माननीय विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट बहुत अच्छा काम कर रहा है तथा आशा है, आगे भी सामाजिक कार्यों में उनकी अहम भूमिका रहेगी।
कैंप में क्लब लायन अरविंद कुमार, लायन डॉ कुलदीप नारायण, लायन कृष्ण कुमार साहू ,लायन परमजीत सिंह छाबड़ा, लायन सुनील कुमार, लायन संजय कुमार, डॉ सुमन कुमार, लायन विकास गुप्ता लायन पिंटू बरनवाल सहित तलब के कई सदस्यों ने भाग लिया।










