सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने शनिवार देर शाम बोकारो के धवैया और कंडेर जिलों से लगभग 250 टन अवैध कोयला पकड़ा। सांसद ने कोयला पकड़ने के बाद इसकी सूचना डीजीपी, बोकारो एसपी सहित कई पुलिस अधिकारियों को दी, और साथ ही उन्होंने कहा कि कोयला माफियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। बता दें की बोकारों में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला की तस्करी जारी है जिसे लेकर चंद्रप्रकाश चौधरी लगातार छापेमारी कर रहे है।
चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि कोयला का तस्करी धड़ल्ले से हो रहा है जिस वजह से पुरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है साथ ही यह भी कहा की इस अवैध कोयला तस्करी की वजह से माफिया लोग काफी सक्रिय हो गए है और आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह सरकार और प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही है उन्होंने यह भी कहा की जब तक यह कोयला तस्करी खत्म नहीं हो जाती तब तक ये लगातार छापेमारी करते रहेंगे। मौके पर गोमिया विधायक लंबोदर महतो एवं आजसू कार्यकर्ता भी मौजूद थे।










