नगर निगम के सभागार में शनिवार को उपमहापौर प्रकाश सेठ की अध्यक्षता में नवनिर्मित वेंडिंग जोन में स्थल आवंटन हेतु समिति की बैठक की गई। इस दौरान व्यापक चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए। बताया गया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नवनिर्मित वेंडिंग जोन का निर्माण बस स्टैंड के समीप एवं बाभनटोली पानी टंकी के पास स्थल आवंटन हेतु संबंधित वार्डों के पथ विक्रेताओं को दिया जाना है। इसको लेकर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अधिक आवेदन प्राप्त होने की सूरत में लाटरी के माध्यम से स्थल आवंटित किया जाएगा। बताया गया कि नगर निगम द्वारा सर्वेक्षित सूची में शामिल वैसे शहरी फुटपाथी विक्रेता जिन्हें निगम द्वारा निबंधित प्रमाण पत्र दिया गया है उन्हें दस्तावेज के साथ आवेदन पिछले साल 15 सितंबर तक जमा करना था। उक्त तिथि तक कूल 72 रिक्त स्थल के आलोक में 82 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 54 आवेदन ही संपूर्ण दस्तावेज जमा कर सके थे। शेष 28 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए थे। उपमहापौर ने 54 आवेदकों को स्थल आवंटन का निर्देश दिया है। इस बैठक में नगर मिशन प्रबंधक प्रशांत कुमार व सुमित कुमार घोस , अर्बन प्लानर मंजूर आलम, कनीय अभियंता कुमारी सोमा, टाउन वेंडिंग निर्वाचित सदस्य मो इकबाल, मुख्तरी बेगम, पूनम देवी आदि उपस्थित थे।










