मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छाता टांड़ में प्रकाश दास के साथ गांव के लोगों ने ही मारपीट की।सोमवार को घायल अवस्था में इसे इसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।जहां ईसका इलाज चल रहा है। बताया गया कि प्रकाश दास के घर की गली में कोई काफी स्पीड से बाइक चला रहा था। मना करने पर इसके साथ मारपीट की गई। बीच-बचाव करने आए प्रकाश दास के पिता जगदीश दास को भी गले में कपड़ा डालकर दूसरे पक्ष के लोगों नें मारना चाहा।हालांकि आसपास के लोग इकट्ठे हुए और दोनों पक्षों को अलग किया गया।बाद में घायल प्रकाश दास अपने पिता के साथ मुफ़्फ़ासिल थाना पहुचें।जहां से इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।मार पीट का आरोप जीतू दास, विकास दास,दीपक दास, राजू दास व अन्य लोगों पर लगा है।










