जमुआ ब्लॉक में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत चंद्रदेव ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधवा में शिक्षक पद ग्रहण किया। इस बाबत इन्होंने बताया की शुरू से ही इनका शिक्षक बनने का लक्ष्य था लेकिन किसी कारणवश शिक्षक नहीं बन पा रहे थे,लेकिन आखिरकार शुक्रवार को ईन्होंने शिक्षक पद ग्रहण किया।












