भारतीय युवा कांग्रेस के 62वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को मोहनपुर में उत्साह से स्थापना दिवस मनाया गया।इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो० हसनैन अली के मोहनपुर स्थित आवासीय कार्यालय के पार्टी का झंडा फहराया गया और बच्चों युवाओं को मिठाईयाँ बाटीं गई।
इस बाबत जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस पूरे देश में अपने 62 वें स्थापना दिवस को मना रही है और इसी को लेकर गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस की ओर से अपने आवासीय कार्यालय में पार्टी का झंडा फरहाया गया और मिठाई वितरण कर स्थापना दिवस को मनाया गया है।इन्होंने कहा कि 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद से लगातार महंगाई चरम स्तर पर बढ़ रही है, बेरोजगारी दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रही हैं, जीएसटी ने देश के व्यापारियों पर कर्ज का बोझ डालने का काम किया और अग्नीपथ योजना लाकर युवाओं के भविष्य को अग्नि में डालने का काम केंद्र सरकार ने किया है और मैं निश्चित तौर पर यह कहना चाहता हूं युवा कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को संगठनात्मक मजबूती के लिए परिश्रम करने की आवश्यकता है ! साथ ही भारतीय युवा कांग्रेस के 62वें स्थापना दिवस पर यह संकल्प लेता हूं कि संगठन के सशक्तिकरण के लिए मुझे दिन रात काम करना पड़े तो मैं पीछे नहीं हटूंगा और पूरी ईमानदारी से संगठन के प्रति समर्पित रहूंगा !
मौके पर परशुराम वर्मा, इमरान शाह ,विनय वर्मा, मो० इम्तियाज, मो० शब्बीर, रोहित कुमार, मो० असलम विक्की दास, अकबर शाह समेत कई लोग मौजूद थे !