मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा के द्वारा शनिवार से बड़ा चौक संपत काम्प्लेक्स में महिलाओं के लिए एक 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।शाखा सचिव रिया अग्रवाल के घर पर इस शिविर की शुरुआत की गई।यहां महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के हुनर बताए गए।जानकारी दी गई कि महिलाएँ अपने पैरों पर खड़ी हो सके इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें इन्हें साबूदाना का पापड़, आलू का पापड़, आलू चिप्स, मुंग दाल की मांगोड़ी,इत्यादि का कोर्स करवाया जा रहा है। जो की पूरी तरह से निशुल्क है। गिरिडीह प्रेरणा शाखा का यह उद्देश्य है कि महिलाओं को अपने अपने बलबूते खड़े होने की प्रयास कराया जा सके। इस कार्यक्रम के माध्यम से शाखा की सदस्यों के द्वारा मंगोड़ी,पापड़, चिप्स खजला, इत्यादि बनाने का प्रशिक्षण देकर इनके बनाए प्रोडक्ट को ये लोग खरीद लेगी।ताकि इन्हें शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके और महिलाओं के इसके बदले में आर्थिक मदद भी हो जाय।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की अध्यक्ष अर्चना केडिया, सचिव रिया अग्रवाल,
कोषाध्यक्ष पूनम चिरानिया, एवं मेंबर रक्षा खंडेलवाल सुजाता ख्याल, प्रिया जैन इत्यादि लगी हुई थी।