गिरिडीह पुलिस ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र से 3 साईबर अपराधियो कों गिरफ्तार कर शुक्रवार को सिविल कोर्ट में पेश किया।जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। जेल भेजने से पहले आरोपियों का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करवाया गया। इनकी सूचना प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिली। जिसके बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साईबर पुलिस उपाधीक्षक आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआई पुनीत कुमार गौतम, एसआई राम प्रवेश यादव, एएसआई गजेन्द्र कुमार,पुलिस जवान दामोदर प्रसाद मेहता शामिल थे।
इन्होंने बेंगाबाद में छापामार कर हुए 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनबाद निवासी शंकर तुरी मंडल, उदनाबाद निवासी राहुल कुमार राणा और सरिया के खैराबाद निवासी विवेक मंडल शामिल है।इनके पास से 3 मोबाइल,4 सिमकार्ड आदि बरामद किया गया।बताया गया कि ये ऐप के माध्यम से लडकी से न्युड वीडियो कॉलिंग करवाने एवं लडकी उपलब्ध कराने का झाँसा देकर लिंक भेज कर पैसा ठगी करते थे।