मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परातडीह हरिजन टोला में लगातार हो रही बारिश के वजह से 2 गरीब परिवारों का मिट्टी का मकान ढह गया।मकान ढह जाने से इनके समक्ष रहने की परेशानी उत्पन्न हो गई है,इस बाबत इन्होंने सरकार से प्रधानमंत्री आवास की सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग की है।