देवरी के चित्रोंकुरहा गांव की 14 वर्षीय रानी कुमारी की मौत जू मारने वाली दवा सर में लगाने के बाद हो गई।रविवार रात इसके शव का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया गया।बताया गया शंकर साव की पुत्री रानी कुमारी जू मारने की दवा बाल में लगाई थी।बाल सुखने के बाद में इसने जैसे ही बाल को धोया इससे चक्कर आ गया।यह जाकर छाव में बैठ गई और कुछ देर में यह बेहोश हो गई। तुरंत ही इसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले जाया गया। वहां से उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया। जहां विश्वनाथ नर्सिंग होम में इलाज के दौरान ईसकी मौत हो गई।बाद में इसके शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया।